Ayodhya

स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

  • स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

अम्बेडकरनगर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या गौरव दयाल, पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह,पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में चुनाव के उपरांत ईवीएम सहित अन्य सामाग्रियों को जमा करने व स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उप जिलाधिकारी सदर, सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया जाए। जिससे निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराया जाए साथ ही साथ निर्वाचन के दौरान लगे हुए कर्मचारियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए जिससे कर्मचारी पूरे मनोयोग से दिए हुए दायित्व का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!