Ayodhya

सोशल मीडिया का सामाजिक और राजनीतिक जीवन में है अहम भूमिका-शिवनायक वर्मा

  • सोशल मीडिया का सामाजिक और राजनीतिक जीवन में है अहम भूमिका-शिवनायक वर्मा

लखनऊ। वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो गया है जो सामान्य से सामान्य घटनाओं को आमजन तक पहुंचाता ही है साथ ही साथ शासन-प्रशासन तक सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है पहले के समय में हमें अपनी बातों रखने के लिए समाचार पत्रों का भी सहारा लेना पड़ता था लेकिन वहां नियम कानून जगह आदि की बंदिश के कारण आसान नहीं था परंतु सोशल मीडिया ने आमजन कि आवाज पहुंचने का सबसे आसान और सुलभ तरीका हो गया है इसलिए विशेष कर राजनीतिक दल या राजनीति में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए सोशल मीडिया बहुत ही अनिवार्य हो गया है.

इसलिए हमारा आपका कर्तव्य बनता है कि पार्टी की हर गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बढ़-चढ़कर उपयोग करें उक्त बातें प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा अवध क्षेत्र के सोशल सोशल मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि वर्तमान समय में समाज शासन-प्रशासन से जुड़े रहने का सोशल मीडिया सबसे आसान और सुगम तरीका है ओबीसी मोर्चे के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सोशल मीडिया की प्रस्तावना और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब कोई भी व्यक्ति अगर किसी पर कोई अत्याचार अथवा दबंगई दिखाने का प्रयास करेगा तो शासन-प्रशासन के साथ-साथ जन सामान्य तक उसकी गतिविधियों प्रचार-प्रसार हो जाएगा इसलिए हम राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तियों को अपना आचरण और कार्य व्यवहार बहुत ही संयमित रखना चाहिए.

ताकि हम आप जगह साई से बच सके साथ ही साथ हम अपनी उपलब्धियां विशेष कर राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के साथ-साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा सके। इसलिए यहां उपस्थित सभी भाइयों से हमारा अपील है कि सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग सामाजिक जीवन में बढ़-चढ़कर करें तभी हम पार्टी नेतृत्व और जनता के बीच सक्रिय रूप से दिखाई पड़ेंगे।

भाजपा अवध क्षेत्र के महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के इतिहास और विकास पर प्रकाश के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। विशाल जायसवाल प्रदेश सह सोशल मीडिया सहित अवध क्षेत्र के सोशल मीडिया संयोजक राजेश यादव ने सोशल मीडिया की उपयोगिता पर अपने विचार रखें। अवध क्षेत्र के सभी जनपदों के सोशल मीडिया प्रमुख लोकसभा सोशल मीडिया प्रमुख विधानसभा के मीडिया सोशल प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker