Ayodhya

सूखे नशे का सिंगल विन्डो सिस्टम कब होगा बंद? बसखारी बना स्मैक बिक्री का हब

टांडा (अम्बेडकरनगर ) स्मैक का कारोबार तहसील क्षेत्र के बसखारी में जमकर फलफूल रहा है बसखारी स्मैक बिक्री का हब बन गया है स्मैक की खरीद.फरोख्त व रोकथाम को लेकर लम्बे समय से कोई कारवाई नहीं हो रही जिससे बसखारी स्मैक बिक्री का प्रमुख केंद्र के रूप में प्रसिद्ध हो गया है यही नही आसपास के जिलो में बसखारी से ही स्मैक की खरीददारी अब होने लगी है।

जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के बसखारी में मुख्य बाजार के पीछे दुर्गा मंदिर और शिशु मंदिर स्कूल के निकट स्मैक आसानी से युवाओं को मिल रही है स्मैक की बिक्री बढऩे से आसपास के कई शहरो से स्मैक के बड़े तस्कर दोपहर व रात्रि में बसखारी में सप्लाई देने पहुंच रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों स्मैक के नशेड़ियों की संख्या बड़ी तादाद में बढ गयी है।

इस समय स्मैक का रेट प्रति पुड़िया 1000 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक बिक रहा है स्मैक की कई वेराइटी अब आने लगी है डिमांड के अनुसार सभी वेराइटी उपलब्ध कराई जाती है जिसकी कीमत वेराइटी के हिसाब से होती है पब्लिक से मिले फीडबैक से यह बात छनकर आ रही है क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों के पीछे यही स्मैक बिक्री ही है.

सूत्रो की माने तो स्मैक बिक्री के समय अवैध असलहा लगा कर ये लोग बैठते है नशे के आदी ये स्मैकिये पैसा न होने पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे देते है जरुरत पूरी करने की तलब युवाओं को चोर बना रही है। क्षेत्र में स्मैक के नशे में कई बार युवाओ ने हाईवे पर लूट व चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्मैक के नशे का कारोबार पर रोक लगने की कई बार लोगो ने मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!