Ayodhya

सुरहुरपुर विद्यालय के चुनाव में अखिलेश अध्यक्ष व दयाशंकर बने उपाध्यक्ष

  • सुरहुरपुर विद्यालय के चुनाव में अखिलेश अध्यक्ष व दयाशंकर बने उपाध्यक्ष

जलालपुर,अंबेडकरनगर। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर के प्रबंध समिति का चुनाव विद्यालय परिसर में रविवार को संपन्न हो गया। बैठक में अध्यक्ष,प्रबंधक समेत कुल 15 पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन सर्वसंपत्ति से किया गया। बैठक के दौरान शिक्षा प्रसार समिति के दिवाकर, राजदेव, बब्बन प्रसाद पांडेय समेत अन्य के प्रस्ताव पर छाया पांडेय को प्रबंधक सचिव, अखिलेश कुमार मिश्र को अध्यक्ष, दयाशंकर तिवारी को उपाध्यक्ष,आभा द्विवेदी को उप प्रबंधक सहायक सचिव,अवधेश कुमार गौड़ को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। धर्मराज, रण विजय, संध्या, ज्ञान प्रकाश सिंह, कृपा शंकर पांडेय, दिवाकर, राजदेव मिश्रा, हरवंश कुमार पांडेय को जहां संस्था का सदस्य बनाया गया है वहीं प्रधानाचार्य विजय नारायण मिश्र शिक्षक संजय प्रकाश मिश्रा और अशोक कुमार मिश्रा को पदेन सदस्य नामित किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!