Ayodhya

सी विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज करायें शिकायत-अविनाश सिंह

  • सी विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज करायें शिकायत-अविनाश सिंह

अंबेडकरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायत हेतु सी विजिल एप उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आमजन से अपील की गई है कि अब से लेकर चुनाव तक के दौरान प्रलोभन भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को इस एप के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान निर्वाचन का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायत कर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाएगी। आप सभी जनपद वासियों से अपील है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत सी विजिल एप पर अवश्य दर्ज कराए। जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जा सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!