Ayodhya

सिझौली सब्जी मण्डी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा टीम ने निरीक्षण किया

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा जनपद के नवीन सब्जी मण्डी सिझौली, सब्जी मण्डी शहजादपुर एवं मेन मार्केट जलालपुर पर स्थित सिराज एण्ड कम्पनी, दीपक सोनकर, अल्तमश ट्रेडर्स, कुशल कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार तथा मो. नसीर के प्रतिष्ठानों पर थोक फुटकर में विक्रयार्थ भण्डारित खाद्य पदार्थ लहसुन का औचक निरीक्षण करते हुए उनकी गुणवत्ता जांच कराये जाने के उद्देश्य से लहसुल के कुल 3 नमूने नियमानुसार संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक, प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया। नमूना जांच हेतु संग्रहित किये गये प्रतिष्ठानों का विवरण इस प्रकार है नवीन सब्जी मण्डी सिझौली अकबरपुर स्थित सिराज एण्ड कम्पनी प्रो. सिराज अहमद पुत्र नसीर अहमद। नवीन सब्जी मण्डी सिझौली अकबरपुर स्थित दीपक सोनकर पुत्र मुकेश, नवीन सब्जी मण्डी सिझौली अकबरपुर स्थित कुशल कुमार पुत्र अवधेश कुमार, उपरोक्त नमूनों की जॉच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त अपमिश्रण पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश यादव, दिनेश कुमार राय तथा पुरन्दर यादव सम्मिलित रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!