सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के सम्बन्ध में जनजागरूकता एव प्रचार प्रसार

-
सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के सम्बन्ध में जनजागरूकता एव प्रचार प्रसार
टांडा( अम्बेडकरनगर). शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के उपयोग,भंडारण , विक्रय आदि के सम्बन्ध में नगर क्षेत्र टांडा के नागरिको को जनजागरूकता एव प्रचार प्रसार सकरावल सब्जी मंडी में डॉ आर.पी.श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी टांडा के नेतृत्व में प्लास्टिक की समाग्री का प्रयोग न करने की शपथ ली गयी तथा रैली निकल सकरावल मार्गो से सकरावल गोठ और क़स्बा छोटी बाजार तक दुकानदारों और व्यपारियो को जागरूक किया गया.
उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद अशरफ लाल बार,शकील अहमद अंसारी ,जमाल सभासद द्वारिका नाथ सफाई एव खाद्य निरीछक, राकेश कुमार गौरव आर आई ,निशांत पांडेय कार्यालय अधीछक ,मोहम्मद हुसैन ,मोहम्मद अहमद नोडल सफाई नायक ,मो0 रब्बानी ,मो0 इदरीस ,मो0 सुहेल ,मंशाराम ,शकील अहमद ,परवेज अहमद ,महिदर सफाई नायक और सफाई कर्मचारीगण व्यपारीगण दुकान दार उपस्थित रहकर सकुशल सम्पन करयगया.