Ayodhya

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पर हुआ बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

जलालपुर, अंबेडकर नगर। आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत हो रहे आयोजनों की कड़ी में सीएचसी जलालपुर तथा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।
सहयोग फाऊंडेशन, अनारा देवी संस्थान, केयर इंडिया फाउंडेशन तथा शिवम कॉलोनी के युवाओं की देखरेख में आयोजित इस रकदान शिविर का उद्घाटन बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने फीता काटकर किया।इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,भाजपा नेता अंशुमान सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। समाजसेवी आशुतोष सिंह, समीर चौधरी इशहाक अंसारी ने अपनी टीम सहित प्रबंधन की व्यवस्था संभाली।

तहसीलदार ने रक्तदान कर बढ़ाया हौसला

डॉ राजेश यादव,अमीषा खातून,मोहम्मद अजीम,आशीष सोनी,अनुराग बरनवाल समेत कुल 32 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार ने रक्तदान करते हुए रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया।वही उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य और भाजपा नेता अंशुमान सिंह ने हौसला अफजाई करते हुए शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई।

रक्तदान है महादान – जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष ने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं को से बढ़-चढ़कर रक्तदान की अपील की। वही निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने युवाओं के सहयोग से किए जा रहे हैं इस पुनीत कार्य की जमकर प्रशंसा की। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत हो रहे आयोजनों की कड़ी में इस कैंप को आयोजित किया गया है। उन्होंने रक्त की कमी से प्रतिवर्ष होने वाली मौतों की बड़ी संख्या को रोकने में ऐसे रक्तदान शिविरों की उपयोगिता पर बल दिया।
मेडिकल कॉलेज काउंसलर दीपक नाग संग डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी के नेतृत्व में आई रक्तकोष की टीम ने रक्त का संकलन किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ जयप्रकाश, डॉक्टर कमर जावेद,विकास निषाद, सत्येंद्र अग्रहरि, आदित्य गोयल, मुकेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker