सामान खरीदने गये युवक पर घात लगाये दबंगो ने किया हमला,मुकदमा दर्ज
-
सामान खरीदने गये युवक पर घात लगाये दबंगो ने किया हमला,मुकदमा दर्ज
टांडा,अम्बेडकरनगर। दुकान पर सामान खरीदने गये युवक की घात लगाये लोगों ने की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना में बताया की प्रार्थी ग्राम पुन्थर मौहरिया थाना कोतवाली टाण्डा का निवासी है प्रार्थीको अपने ग्राम स्थित दुकान दयाराम वर्मा के दुकान पर कुछ सामान लाने रात्रि 9 बजे गया था प्राथी जब दुकान पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद दीपक चौहान पुत्र राजमन चौहान ने प्रार्थी को कुलहाड़ी से मारा व उमेश चौहान पुत्र राम कमल चौहान लात घूसा व डंडा से मारने लगे तथा ध्यानू पुत्र रामकमल चौहान लात घूता से मारा व शिवम शर्मा पुत्र मूलचन्द डंडा ते मारा जिस पर प्राथी वहीं पर गिर गया शोरगुल सुनकर जब कुछ लोग आये तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते चले गये । पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत।