सातवी मोहर्रम पर सबील के लिए ताजियादारों को सैयद काजिम रजा ने वितरण कराई चीनी

सातवी मोहर्रम पर सबील के लिए ताजियादारों कोयद काजिम रजा ने वितरण करा सैई चीनी
टांडा ,अम्बेडकरनगर | सोमवार को राजा के मैदान में मोहर्रम पर्व को देखते हुए मुतवल्ली वक़्फ़ राजा सैयद काज़िम रज़ा ने टांडा नगर क्षेत्र में ताज़ियादारो को सातवीं मोहर्रम को बनायी जाने वाली सबील के लिये पचासों ताज़ियादारो को पाँच किलोग्राम चीनी का निःशुल्क वितरण किया और यह भी कहा कि यदि कोई भी ताज़ियादार छूट गया हो तो वह भी अपनी चीनी वह आकर ले सकते हैं।
आपको बताते चलें कि टांडा बुनकर नगरी में मोहर्रम का पर्व बहुत ही अकीदत के साथ लोग मनाते हैं। टांडा नगर में यौमें आशूरा पर पूरे नगर में राजा साहब के नेतृत्व में जुलूस निकाला जाता है जिस जुलूस में बड़ी संख्या में नगर के लोगों द्वारा बनायी गयी ताज़िया का दर्शन करने के लिये जनसमूह उमड़ता है।
कर्बला के 72 शहीदों की शान में नौहा मातम व मजलिसों का दौर मोहर्रम का चाँद होने के बाद से प्रारंभ हो गया लोगों ने अपने को इमाम हुसैन की शहादत पर काला परिधान पहनकर शोक में डूबे दिखाई पड़ने लगे। आज चीनी वितरण के दौरान मुजीब अहमद सोनू कसीम अशरफ़ रेहान आलीशान हैदर सलमान सहित तमाम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।