Ayodhya

सहयोग फाउंडेशन का सातवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

  • सहयोग फाउंडेशन का सातवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

जलालपुर,अंबेडकरनगर। समाज सेवा में अग्रणी सहयोग फाउंडेशन के तत्वाधान में सातवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विगत सोमवार को जलालपुर नगर के मध्य स्थिति रामलीला मैदान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कुल 15 जोड़ों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया गया। इस अवसर 13 विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करवाए गए तथा अल्पसंख्यक समुदाय के एक मुस्लिम जोड़े का निकाह करवाया गया। मुख्य पुजारी पंडित ठाकुर प्रसाद मिश्रा तथा सहायक पुजारी दामोदरदास मिश्रा अजय मिश्रा व गुड्डू मिश्रा के द्वारा हिंदू रीति रिवाज से जोड़ों का विवाह करवाया गया जबकि कारी गुलाम यासीन द्वारा एक मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़वाया गया। सामूहिक विवाह के अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा वर वधुओं को आशीर्वाद देकर गृहस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात सभी वर वधुओं को गृहस्थ जीवन से जुड़ी उपयोगी सामग्रियां उपहार स्वरूप दी गई तथा सहभोज करते हुए इस आयोजन को पूर्ण बनाया गया। सर्वधर्म सामूहिक विवाह में न केवल जिले बल्कि जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा आजमगढ़ से भी आये हुए जोड़े सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि शिक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में सहयोग फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष सर्वधर्म सामूहिक विवाह करवाया जाता है। अब तक लगभग 100 जोड़ों का विवाह इस फाउंडेशन के माध्यम से करवाया जा चुका है। बिना कोई सरकारी मदद लिए केवल सामूहिक भागीदारी के द्वारा ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु उपाध्यक्ष सप्रिय गोयल व राजकुमार सोनी, कोषाध्यक्ष आदित्य गोयल व सुशील जायसवाल, महामंत्री सत्येंद्र, रंजीत व पंकज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी, आलोक बाजोरिया, विनोद मेहरोत्रा, समीर चौधरी समेत बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!