सरयू नदी में स्नान कर शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का रेला

-
सरयू नदी में स्नान कर शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का रेला
टाण्डा |अम्बेडकर नगर ।हर हर महादेव एवं ओम नम :शिवाय के जाप से सावन मास के सातवें सोमवार पर क्षेत्र के शिवालय गूंज उठे। प्रातःकाल से भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु पवित्र सरयू में स्नान कर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया।
सावन मास के सोमवार को क्षेत्र के श्री तामेश्वर नाथ महादेव मंदिर डुहिया, श्री झारखण्ड नाथ महादेव मंदिर छज्जापुर, श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर कस्बा कोइराना, श्री पंच शिव मंदिर मुबारकपुर, श्री नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर चौक, हिन्दू धाम मंदिर हयातगंज, उदासीन आश्रम सहित सभी छोटे बड़े शिवालयों पर भोर से ही शिवभक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल सरयू स्नान कर भगवान भोले शिव को दूध, दही, मधु, अक्षत, रोली, चन्दन, अबीर – गुलाल, भांग, धतूरा, बेलपत्र, पान, सुपाडी, गुड, मेवा, पुष्प, फल आदि अर्पित कर धूप दीप कर अभिषेक किया।इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आल्हा व दंगल भी हुआ।वहीं हनुमासन गढ़ी टाण्डा पर मेला भी लगा रहा शाम को नए राम लीला मैदान से आदि शक्ति मंशा देवी की शोभा यात्रा निकाली गई जो पूर्व निर्धारित मार्गो से होती हुई देर रात्रि में समाप्त होगी।