Ayodhya

सरकारी दफ्तरों से लेकर शिक्षण संस्थानों में लहराया स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा

सरकारी दफ्तरों से लेकर शिक्षण संस्थानों में लहराया स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा

जलालपुर, अंबेडकर नगर।
आजादी की 77वीं वर्षगांठ मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर विविध आयोजनों की कड़ी में एसडीएम सुनील कुमार ने तहसील प्रांगण में ध्वजारोहण करने के उपरांत रामलीला मैदान में झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां साझा की।भाजपा नगर कार्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर में नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के ध्वजारोहण से प्रारंभ हुए कार्यक्रम का मेरी माटी मेरा देश के तहत पंचप्रण के साथ संपन्न हुआ।नगरपालिका कार्यालय जलालपुर में ईओ राजेश कुमार की मौजूदगी में भाजपा नेता राम प्रकाश यादव और चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी ने ध्वजारोहण किया।

राष्ट्रगान के बाद मौजूद लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद किया। रामलीला मैदान में अमर गांधी बालिका विद्यालय, आर्य समाज विद्यालय, डीडी सेंट्रल एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, रिडिएंट एकेडमी, सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, प्रभारी तहसीलदार देवानंद तिवारी, कोतवाल संत कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल गुप्ता, सुरेंद्र सोनी, विकास निषाद, आशीष सोनी, अब्दुल रब, देवेश मिश्रा, अमित मद्धेशिया, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker