सरकारी कार्यालयों और वीआईपी मोहल्लों में भी स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां
-
पालिका अकबरपुर क्षेत्र में जगह-जगह कूड़ों के ढेर और पटी नालियों की गंदगी से लोग परेशान
विक्रान्त यादव/राजा
अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, झाड़ियों और खरपतवार में तब्दील नालियों ने खोली नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की पोल मुख्यालय पर ही इस कदर दिखायी पड़ रही हैं जिससे यह लग रहा है कि स्वच्छता अभियान महज दिखावा ही है। वीआईपी कालोनियों से लेकर जनपद न्यायालय के बाहर बनी नाली भी स्वच्छता अभियान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। वहीं से थोड़ा आगे बढ़ने पर अधिकारियों के आवास के बाहर भी स्वच्छता अभियान मात्र छलावा ही दिखाई पड़ रहा है।
जनपद में स्वच्छता अभियान के नाम पर नगर पालिका परिषद से लेकर भाजपा के नेता भी जमकर भाग ले रहे हैं और जगह-जगह पर हाथों में झाडू लिये फोटो खिंचवाकर थोड़ी देर में स्वच्छता अभियान की इतिश्री कर देते हैं। स्वच्छता अभियान की हकीकत जानने के लिए जब हिन्दमोर्चा की टीम नगर पालिका के कुछ चिन्हित वीआईपी जगहों पर पड़ताल किया तो स्वच्छता अभियान के नाम पर वाहवाही लूटने वाली नगर पालिका व भाजपा के नेताओं का फोटो खिंचवाने की पोल खुल गयी। वाह रे अकबरपुर नगर पालिका तेरी भी गजब कहानी है। कागजों में सब सफाई ही सफाई लेकिन धरातल पर बजबजाती नालियां और झाड़ियों से पटे पड़े किनारे पोल खोलने के लिए ही काफी है। आखिरकार प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को कब सफलता मिलेगी यह ऐसे अधिकारियों और नेताओं के चलते हो पाना नामुमकिन है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान का अम्बेडकरनगर में जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है जहां-जहां गंदगी का अम्बार है वहां के क्षेत्रीय लोगों से जब बात किया जाता है तो वे नगर पालिका को कोषते ही नजर आते हैं। जनपद न्यायालय व जिला अस्पताल,कलेक्ट्रेट,विकास भवन आदि कार्यालयों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है और वहीं पर जिले के अधिकारियों का आवास भी है और उसी सड़क किनारे बनी नाली इस तरह बजबजा रही है कि वहां पर मच्छरों का प्रकोप फैला हुआ है। लोग नाक पर रूमाल लगाकर आते-जाते हैं। जनपद न्यायालय आये फरियादी सुशील व दिलीप ने बताया कि जहां एक तरफ स्वच्छता अभियान के नाम पर भाजपा नेताओं द्वारा फोटो खिंचवाया जा रहा है तो वहीं उन्हीं के कार्यालय से चंद कदम दूरी पर गंदगी का अम्बार और बजबजाती नालियां स्वच्छता अभियान का पोल खोल रही हैं।यहां देखिए गंदगी का अम्बार
भाजपा कार्यालय अटल भवन के सामने झाड़ियों व खरपतवार से ढकी नाली, जनपद न्यायालय परिसर के बाहर बनी नाली इस कदर बजबजा रही है कि देखने पर पता चलता है कि कभी इसकी सफाई ही नहीं हुई है। बसपा कार्यालय से जौहरडीह क्रासिंग के बीच में सड़क के बगल बनी नाली और पटरी चारागाह बन चुकी है।