Ayodhya

सबना के पंचायत भवन से इलेक्ट्रिक वायर चोरी

  • सबना के पंचायत भवन से इलेक्ट्रिक वायर चोरी

अम्बेडकरनगर। थाना भीटी क्षेत्र के सबना में स्थित पंचायत भवन से हजारों रूपये का इलेक्ट्रिक सप्लाई तार चोरी हो गया जिसे लेकर प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है।
उक्त ग्राम पंचातय के प्रधान अरविन्द तिवारी ने दिये तहरीर में अवगत कराया है कि 20/21 की रात्रि अज्ञात चोर पंचायत भवन से इलेक्ट्रिक सप्लाई तार उठा ले गये।

उन्होनें बताया है कि यह जानकारी उस समय हुई जब प्रातः पंचायत सहायक सौम्या तिवारी कार्य के वास्ते वहां पहुंची तो देखा ताला टूटा है और उसमें इलेक्ट्रिक सप्लाई तार गायब था। बताया है कि ऐसी दशा में जो भी कार्य पंचायत सम्बंधी उसके द्वारा किया जाना था बाधित हो गया। उन्होनें मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने खबर लिखे जाने तक मामला पंजीकृत नहीं किया है।

फिरहाल यह कोई नया मामला नहीं है थाना क्षेत्र में जो भी इस तरह चोरी की घटनाएं आये दिन आ रहीं हैं और पीड़ित उसके तहरीर दे रहे हैं कुछ को छोड़ दिया जाय तो मुकदमा तो दूर की बात है पुलिस ने अधिकांश में घटना का निरीक्षण करना भी उचित नहीं समझा हैै जिससे चोरों का हौसला बुलन्द है और बेखौफ घटनाओं को अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!