Ayodhya

सड़कों पर बह रहे बारिश के पानी को निकालने के लिए नालियों की सफाई जारी-ईओ

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। मानसून से पहले शासन द्वारा मिले नाले-नालियों की सफाई के आदेश के बाद हुई सफाई के बाद भी कस्बे के जाफराबाद मोहल्ला की सड़के शनिवार की सुबह हुई हल्की सी बरसात में जलमग्न हो गई है। इसी पानी से होकर जहां बच्चे का स्कूल जाना वहीं महिला व पुरुषों का सामान आदि खरीदने के लिए आना-जाना मजबूरी बन गया है। यह हाल है नगर पालिका के वार्ड जाफराबाद का ही नहीं बल्कि जलालपुर नगर पालिका परिषद के वाजिदपुर समेत कई अन्य वार्डों का भी है। शनिवार की सुबह बारिश हुई थी। जिससे नाली में जमा गंदा पानी पूरे सड़क पर फैल गया था।

इसी गंदे पानी से यहां के निवासियों का आना जाना हो रहा है। इसी से मोहल्ले से सटा नकटी गढ़ैया है। लगभग बीस बीघे में फैली इस नकटी गढ़ैया की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा लगातार मिट्टी पटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है। यहां के निवासी फैजी मेहदी, मोहम्मद आसिफ, इब्ने अली, कासिम समेत अन्य ने बताया कि नकटी गढ़ैया से निकलने वाला मुख्य नाला की ऊंचाई अधिक है जिसके वजह से पानी गलियों में भर जाता है। नगर पालिका क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी की समस्या पर अधिशाषी अधिकारी डा. आशीष सिंह ने बताया कि नालियों की साफ-सफाई लगातार करवाने के साथ साथ बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!