Ayodhya
संस्कृत डिग्री कॉलेज छात्रों को पूर्व विधायक ने बांटे स्मार्ट फोन

-
संस्कृत डिग्री कॉलेज छात्रों को पूर्व विधायक ने बांटे स्मार्ट फोन
जलालपुर,अंबेडकरनगर। भियांव ब्लॉक स्थित भुजंगेश्वर नाथ संस्कृत महाविद्यालय चक महादेव भुजगी में रविवार को पूर्व विधायक सुभाष राय की मौजूदगी में स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाते ही छात्राओं की चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। मुख्य अतिथि सुभाष राय ने कहा कि अभी तक किसी सरकार ने संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन नहीं दिया लेकिन भाजपा सरकार ने संस्कृत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर ऐतिहासिक कार्य किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर पांडेय, वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र प्रसाद दुबे, हरिधर मिश्र ,कन्हैयालाल गोस्वामी अनिल दुबे, रामपाल मिश्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे।