श्री केन्द्रीय दुर्गा पूजा महासमिति की तैयारियां शुरू, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
टांडा,अम्बेडकरनगर। श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति मुबारकपुर ने तैयारियां शुरू कर दी है। दुर्गा पूजा महोत्सव और विसर्जन के समय निकलने वाले शोभा यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीपक सिंह रघुवंशी ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉक्टर आशीष कुमार सिंह एसडीओ विजली विभाग को ज्ञापन सौपा गया। श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति मुबारकपुर द्वारा दिए गए ज्ञापन में टूटी गलियों को अविलंब ठीक कराने ,बिजली के तारों को व्यवस्थित कराने, 24 घण्टे विद्युत सप्लाई ,सुरक्षा व्यवस्था, विसर्जन घाट पर नदी व नाव तक सुगमता से पहुंचने हेतु रास्ते की व्यवस्था ,मुबारकपुर में समुचित साफ-सफाई और चूना छिड़काव कराने और अराजक तत्वों की पहचान के लिए नगर में सीसीटीवी. की व्यवस्था करने सहित 20 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया। ज्ञापन सौंपते समय श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति मुबारकपुर के संरक्षक गौतम उपाध्याय,मनोज साहू, कमल गुप्ता,आशीष यादव,महासमिति अध्यक्ष अमित जायसवाल ( पिंटू ), महामंत्री संदीप कुमार मांझी,शोभायात्रा अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,उपाध्यक्ष संजय मोदनवाल, मंत्री विशाल मद्धेशिया, मदनलाल गुप्ता,कोषाध्यक्ष दुर्गेश पाठक,सत्यम जयसवाल, रमेश सोनी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।