Ayodhya

श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में हिस्सा लेने वाले भक्तों का सम्मान 31 को

  • श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में हिस्सा लेने वाले भक्तों का सम्मान 31 को

जलालपुर,अंबेडकरनगर। हिंदू के आस्था और विश्वास के केंद्र प्रभु श्रीराम के जन्मभूमि आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले और कार सेवा के दौरान जेल में जीवन बिताने वाले राम भक्तो का सम्मान किया जायेगा। तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि और ट्रस्ट संरक्षक एमएलसी पूर्व सांसद डा. हरिओम पाण्डेय आगामी 31 दिसंबर को बाबा पलटू दास अहाता में राम भक्तो को सम्मानित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्रीराम के जन्म स्थान को मस्जिद से मुक्त कराने के लिए राम भक्तो ने लंबी लड़ाई लड़ी।राम भक्तो पर गोली चलवाई गई। कई रामभक्तो की जान चली गई। कार सेवा को जा रहे राम भक्तो को जेल में डाल दिया गया। किंतु आज वह दिन आ गया जब भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर तैयार है और आगामी 22 जनवरी को प्रभु अपने जन्म स्थान पर बिराजेंगे। इसी खुशी में आस-पास के सभी रामभक्तों को सम्मानित किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!