Ayodhya

शिवबाबा वार्ड आबादी के मध्य मुर्गी फार्म संचालक के विरूद्ध पीड़ितों ने की शिकायत

  • शिवबाबा वार्ड आबादी के मध्य मुर्गी फार्म संचालक के विरूद्ध पीड़ितों ने की शिकायत
  • लेखपाल की रिर्पोट के अनुरूप मामले में सम्बंधित के विरूद्ध होगी कार्यवाही-एसडीएम

अम्बेडकरनगर। सदर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत अकबरपुर नगर के शिवबाबा वार्ड की आबादी में एक व्यक्ति द्वारा मुर्गी फार्म का संचालन किया जा रहा है जिसकी दुर्गंध से इर्द-गिर्द के लोगों में मुसीबत बन गया है। मामले में गिरीश कुमार तिवारी की शिकायत पर निष्पक्ष जांच भी करायी जा चुकी है। बावजूद संचालक के विरूद्ध कार्यवाही न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
शिकायत कर्ता द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र में अवगत कराया था कि उक्त वार्ड की आबादी के मध्य विनोद कुमार वर्मा मुर्गी फार्म का संचालन कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल के जरिये जांच कराया तो वास्तविता सामने आ गयी। लेखपाल की रिर्पोट पर पत्रांक सख्या-118/फौ. अहलमद/सीहमई कारीरात 8 अगस्त 2023 को एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर को धारा-133सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही का निर्देश दिया था किन्तु अभी तक मामला जस का तस है। पुलिस की लापरवाही के चलते मुर्गी फार्म संचालक का हौंसला बुलन्द है। इधर वार्ड वासियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मामले में उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल से वार्ता करने पर उन्होने कहा कि आबादी के मध्य मुर्गी फार्म के संचालन से दुर्गंध आती है जिससे बीमारियों के फैलने की आंशका भी बनी रहती है ऐसी दशा में नियम के विपरीत मुर्गी फार्म संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!