शिया महिला डिग्री कॉलेज में भाजपा नेता ने छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
-
शिया महिला डिग्री कॉलेज में भाजपा नेता ने छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
जलालपुर, अंबेडकरनगर। शिया महिला महाविद्यालय हजपुरा में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिदर्शन राजभर ने छात्राओं को मोबाइल वितरित किया। छात्राओं को मोबाइल देते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अध्यनरत छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा युग से जोड़ने के लिए टैबलेट और मोबाइल प्रदान कर रही है।इस मोबाइल का उपयोग कर विद्यार्थी जहां अपने विषय से संबंधित अध्ययन कर सकते है वही केंद्र, प्रदेश सरकार के साथ ही अन्य नौकरी से सम्बंधित विज्ञापन आदि देख सकते है। इतना ही नहीं अपनी आईडी और पासवर्ड बनाकर नौकरी, रोजगार से संबंधित आवेदन भी कर सकते है। नोडल अधिकारी चंद्र शेखर मौर्य ने कहा कि नौकरी की परीक्षा में करंट अफेयर का प्रश्न भी पूछा जाता है। इसी मोबाइल से करंट अफेयर की प्रतिदिन की जानकारी करते हुए संरक्षित भी किया जा सकता है। इस अवसर पर कुल 17 छात्राओं को मोबाइल वितरित किया गया। इस अवसर पर दिलीप प्रजापति, जफरूल हसन, चन्द्र शेखर मौर्या आदि ने अध्ययनरत छात्रा अकमुल निशा, फिरदोस बानो, शिवांगी यादव, रहनुमा खातून, तराना खातून, गरिमा,प्रीति समेत अन्य को मोबाइल प्रदान किया। मोबाइल पाने वाली छात्राओं ने इस योजना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे पढ़ाई में सहायक बताया है।