शासन की मंशा तार तार : पंचायत भवन पर ताला लगा होने से ग्रामीणों की समस्याओ का नहीं हो रहा समाधान

टाडा (अम्बेडकरनगर). पंचायत भवन पर ताला लगा होने से ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान नही हो पा रहा है जिससे शासन की मंशा तार तार हो गयी है । मामला विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत फरीदपुर क़ुतुब के पंचायत भवन का है इस ग्राम पंचायत की शिकायते लगातार मिल रही थी कि यहां पंचायत भवन पर हमेशा ताला लगा रहता है पंचायत भवन में ताला बंद होने के कारण ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही हो पा रहे है.
यहां आज दर्जनों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणो को ताला लगने के कारण निराश होकर वापस लौटना पड़ा। लाखों रुपए खर्च करने के बाद शासन द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराया और उसमें पंचायत सहायक रखा है जिसको मानदेय दिया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत फरीदपुर कुतुब का यह हाल है कि जब पंचायत भवन पर हमेशा ताला लगा रहता है ग्रामीणो ने कई बार पंचायत सचिव से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई ग्रामीणो ने पंचायत भवन का ताला खुलवाने की मांग जिलाधिकारी से की है ।