शारीरिक शोषण व धमकी के मामले में पीड़िता ने दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

-
शारीरिक शोषण व धमकी के मामले में पीड़िता ने दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति और एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध शारीरिक प्रताड़ना के साथ ही मारपीट धमकी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
प्रकरण कटका थाना के अमड़ी गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमड़ी गांव निवासिनी कंचन सिंह उर्फ सिम्पी सिंह का विवाह 2005 में अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना के महराजीपुर गांव निवासी श्याम बहादुर सिंह के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही पति द्वारा मारपीट की जाती रही। कुछ वर्ष तक बर्दाश्त किया गया। जब मारपीट गाली गलौज का सिलसिला नही रुका तो मायके में माता के साथ रहने लगी। बीते 5 जून 21 तथा 2 मई 23 को पति श्याम बहादुर सिंह और गुलाब उर्फ लकी सिंह यहां आए और मेरे साथ मारपीट किया किंतु मैं शांत रही।
23 अगस्त को उक्त दोनों लोगो ने शाम को फोन पर अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनो के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।