शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन जगह-जगह हुआ भण्डारे का आयोजन

- शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन जगह-जगह हुआ भण्डारे का आयोजन
जलालपुर, अंबेडकरनगर। शारदीय नवरात्र का 9वें दिन जगह-जगह भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। शारदीय नवरात्र के नवें दिन को दुर्गा महानवमी भी कहा जाता है। यह दिन मां सिद्धिदात्री देवी को समर्पित होता है। मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों के जीवन के अंधकार को दूर कर उनके जीवन में प्रकाश लेकर आती हैं।
इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से समस्त सिद्धियों का ज्ञान प्राप्त होता है। इनकी पूजा करने से बुद्धि और विवेक में भी वृद्धि होती है। नवरात्र के नौ दिन मां की पूजा के बाद हवन किया जाता है। जो लोग अष्टमी का व्रत रखते हैं वह लोग इस दिन कन्या पूजन भी करते हैं और इसके बाद ही नवरात्र व्रत का पारण करते हैं।
इसी क्रम में नवरात्र के अंतिम दिन ग्रामीण एवं नगरी इलाकों में भक्तों द्वारा अपने घरों व मंदिरों पर कन्याओं को भोजन करते हुए यथाशक्ति दक्षिणा भी दिया गया। नगर के मठिया मंदिर व अन्य स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही जो अपने भक्ति साधना में लीन नजर आए।
मंगलवार को दशहरा है इस दिन ग्रामीण व नगर क्षेत्र में दशहरा का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और साथ ही रावण का पुतला दहन किया जाता है जो बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का प्रतीक माना जाता है इसी क्रम में नगर के रामलीला मैदान में दशहरा के शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है। मेला मंत्री बेचन पांडे ने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।