Ayodhya

शादी समारोह से अपनी बाइक छोड़ दूसरी लेकर फरार प्रकरण में आरोपी पर मुकदमा

  • शादी समारोह से अपनी बाइक छोड़ दूसरी लेकर फरार प्रकरण में आरोपी पर मुकदमा

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। शादी समारोह में आये व्यक्ति की मोटर साइकिल बदल ले जाने अपनी मोटर साइकिल वापस मागने के मामले में मोटर साइकिल न वापस करने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि मैं जयसिंह चौहान पुत्र जोखू निवासी ग्राम धनुकारा चौहान का पुरवा थाना आलापुर में बीते दिनों वैवाहिक कार्यक्रम में अरुसा आजमपुर चौहान बस्ती थाना हंसवर गया था। जो कि मेरी बाइक नं. यूपी-45वाई-2328 और पंचम निषाद पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम नसल्लाहपुर भिटुठी किछौछा थाना बसखारी उक्त व्यक्ति वाइक नं. यूपी-45-जेड-4275 उक्त व्यक्ति की वाइक छोड़ गया और मेरी बाईक लेकर रात में चला गया। सुबह जब मैं पता किया और उक्त व्यक्ति से बात किया लेकिन उक्त व्यक्ति मेरी बाइक नं. यूपी-45-बीजेड-2328 को देने से मना कर रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!