शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार के आरोप में युवक पर एफआईआर

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने से नाराज आरोपियों द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने तथा अश्लील विडिओ बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पुनः मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मामला जैतपुर थाना अंतर्गत गांव का है जहां आरोपी राजू कुमार पुत्र तुलसी द्वारा शादी का झाँसा देते हुए गांव की ही युवती द्वारा शारीरिक संबंध बनाया गया था। बाद में शादी करने से मुकरने पर पीड़िता द्वारा पुलिस को सूचित करते हुए मुकदमा करवाया गया था। तत्समय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था किंतु जमानत पर छूट कर आने के बाद उक्त आरोपी द्वारा पुनः मुकदमें में सुलह करने के लिए युवती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। पीड़िता द्वारा बिना शादी की सुलह से इनकार करने पर आक्रोशित युवक द्वारा उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उठवा कर हत्या कराने की धमकी दी गई तथा इसी के साथ पीड़िता का अश्लील फोटो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया जिससे आहत और भयभीत पीड़िता द्वारा पुनः पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी पर कारवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।