शांतिपूर्ण माहौल में केन्द्रों पर सीटीईटी परीक्षा अधिकारियों ने कराया

-
शांतिपूर्ण माहौल में केन्द्रों पर सीटीईटी परीक्षा अधिकारियों ने कराया
जलालपुर, अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र में कुल आठ केन्द्रों में दो पालियो में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की साँस ली| परीक्षा से निकले परीक्षार्थियों के चलते सभी चौराहों पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही जिसके कारण पूरे शहर में अव्यवस्था फैली रही| शहर से आने जाने वाले राहगीरों के साथ परीक्षार्थियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा| परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जलालपुर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा समय समय पर परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया| पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक प्राथमिक स्तर तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर पर आयोजित हुआ था|