शहीद मेमोरियल ट्रस्ट वाजिदपुर का नातिया मुशायरा 29 को

-
शहीद मेमोरियल ट्रस्ट वाजिदपुर का नातिया मुशायरा 29 को
जलालपुर, अम्बेडकर नगर। शाह फरीद मेमोरियल ट्रस्ट वाजिदपुर जलालपुर की जानिब से लगातार 56 सालों से होता आया आल इंडिया नातिया मुशायरा व जश्न ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम इस वर्ष आगामी 29 सितम्बर को आयोजित होगा जिस की तैयारियां अंतिम दौर में है।आयोजक मंडल के सरपरस्त मुफ्ती इमादुद्दीन ने बताया कि आलइंडिया मुशायरे में मुल्क के नामचीन शायरों का जमावड़ा होगा.
जिस का संचालन मशहूर मंच संचालक अकरम जलालपुरी करेंगे जब कि शायर जैनुल आब्दीन कानपुरी,मोहम्मद अली फैजी सिद्धार्थनगर,फरहान बरकाती,ऐमन मोहम्मदाबाद समेत एक दर्जन से अधिक शायर अपनी शायरी व आवाज का जादू बिखेरेंगे।कार्यक्रम हाफिज मोहम्मद अरशद की तिलावते कलाम से शुरू होगा जिसमें हाजी मो. मुकद्दसीन, कारी गुलाम यासीन खान नूरी,मो.असलम,शकील अहमद,मो.शमीम,वकील अहमद,मो.सालेह समेत कई सियासी व समाजी शख्सियत मौजूद रहेगी।