Ayodhya

शहजादपुर के दोस्तपुर चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय न होने से लोग परेशान

  • शहजादपुर के दोस्तपुर चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय न होने से लोग परेशान

अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर के जुड़वा कस्बा शहजादपुर के दोस्तपुर चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं है। शहर का मुख्य बाजार, जहां 1200 से अधिक दुकानें और यहां रोज 10 से 15 हजार लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। इनमें 50 प्रतिशत महिलाएं भी होती हैं। लेकिन हैरत की बात है कि नगर पालिका होने के बाद भी पूरे बाजार में कहीं भी एक बंद टॉयलेट नहीं है। इस व्यस्तम चौराहे पर शौचालय की व्यवस्था न होने से ग्राहकों, राहगीरों व दुकानदारों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इसकी वजह से दुकानदार तो छोड़िए खरीदारी के लिए आने वाली महिलाओं को कितना कष्ट उठाना पड़ रहा है, यह तो वही जानती हैं। जबकि शहर के मुख्य बाजार शहजादपुर में मुख्य चौराहे के आस-पास ऐसे स्थान नगर पालिका के पास उपलब्ध है जहां नगर पालिका चाहे तो टॉयलेट बनवा सकती है। लेकिन आम जनता की समस्याओं की ओर नगर पालिका ने कभी गौर ही नहीं किया। सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति पटेल ने शहजादपुर के गांधी चौक पर शौचालय का निर्माण कराने की मांग पालिका प्रशासन से की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!