Ayodhya
वेतन भोगी सहकारी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जगराम व अमृत लाल के बीच मुकाबला

-
वेतन भोगी सहकारी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जगराम व अमृत लाल के बीच मुकाबला
जलालपुर ।अंबेडकर नगर। वेतन भोगी सहकारी समिति का चुनाव जलालपुर के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में सकुशल संपन्न हुआ। समिति अध्यक्ष पद के लिए जगराम मौर्य व अमृतलाल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमे जगराम मौर्य 4 मत पाकर विजई घोषित हुए जबकि अमृतलाल को मात्र 3 मत ही मिले। वही सहकारी जिला बैंक प्रतिनिधि सदस्य अवनीश तिवारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त चुनाव चुनाव अधिकारी विनीत वर्मा तथा सचिव महेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इनके विजई होने पर राजाराम यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र वर्मा, रमेश राजभर, श्री राम कमल ,संतोष कुमार, देवनारायण, राजेंद्र प्रसाद आदि ने बधाई दिया।