वि.ख. परिसर में धूमधाम से मनी बाल्मीकि की जयन्ती

-
वि.ख. परिसर में धूमधाम से मनी बाल्मीकि की जयन्ती
जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर विकासखंड के परिसर में स्थित मंदिर में धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाई गई। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद जलालपुर के समस्त सफाई कर्मचारियों द्वारा भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व द्वीप प्रज्वलन करते हुए नमन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में सजावट की गई थी तथा भजन मंडली के द्वारा महर्षि वाल्मीकि को समर्पित भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई जिसका श्रोताओं द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया तत्प्श्चात महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रत्नाकर डाकू से एक महर्षि में परिवर्तित होने का वर्णन किया गया।
महर्षि वाल्मीकि के सामाजिक अवदानों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने आदि ग्रन्थ रामायण के सामाजिक प्रभाव का उल्लेख करते हुए उसे आज के सामाजिक परिवेश में भी अनुकरणीय बताया। महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर जलालपुर नगर पालिका परिषद में मिष्ठान वितरण करते हुए सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यदुनाथ, लिपिक राम प्रकाश पांडे, जन्मेजय कुमार समेत मोहिब, सरवर, नजमा, अखरतुल निशा, रोहित, रवि कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।