विवेक भदौरिया ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को जमकर पीटा प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ एफ आई आर

-
विवेक भदौरिया ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को जमकर पीटा
-
प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ एफ आई आर
-
न्याय के लिए लगा रहा गुहार
दोस्तपुर सुलतानपुर.मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवारे बडौदा यू पी बैंक से जुड़ा हुआ है। जहां रात की समय होमगार्ड मनीराम (धोबी) व पीआरडी राजबहादुर गौतम ड्यूटी दिनांक -14-15/05/2023 पर तैनात थे। रात्रि के समय ड्यूटी पर थे रात्रि के समय गस्त करने पहुंचे, विवेक भदौरिया गाड़ी चालक के पास जैसे पहुंचे, अभद्रता करते मां बहन गाली गलौज करते जाति सूचक शब्दों गाली देते कलर पकड़ कर पटक दिया और बहुत मार गाड़ी में बैठे गाड़ी यस आई और सिपाही के द्वारा बीच-बचाव किया गया तब जाकर किसी तरह से जान बच पाई वही थाने पर जाने पर धमका रहे थे।प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मुझे कोई रिसीविंग मेडिकल मोयना नहीं कराया गया। क्या पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा या फिर पीड़ित को थाना अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा के द्वारा कितना न्याय मिल पायेगा,या फिर लिपापोती कर इतिश्री कर दिया जायेगा।