Ayodhya

विवाहिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

  • विवाहिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस
  • मामला कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर का,दो साल से बार-बार पीड़िता से दहेज मांग रहे थे आरोपी

टांडा,अम्बेडकरनगर। ससुराली जनो द्वारा पुत्र बधू को दहेज के लिए आये दिन प्रताड़ित करने पर प्रार्थिनी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्रार्थिनी का विवाह विपक्षी मुजीबुर्रहमान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज व शरअ मुहम्मदी के अनुसार 2 दिसम्बर 2021 को प्रार्थिनी के मायके में सम्पन्न हुआ था।

प्रार्थिनी शादी में ही विदा होकर अपनी ससुराल गयी और हक जैजियत अदा करने लगी। प्रार्थिनी के मायके वालो ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान स्वरुप उपहार विपक्षीगण को दिया था परन्तु विपक्षीगण मिले दान स्वरुप उपहार से संतुष्ट नहीं थे और इसीलिए विपक्षीगण प्रार्थिनी को कम दहेज के बाबत ताना देने लगे।

विपक्षीगण प्रार्थिनी पर यह दबाव डालने लगे कि प्रार्थिनी अपने मायके वालो से दहेज में पांच लाख रुपये नगद मंगवाए। प्रार्थिनी ने एतराज किया और कहा कि मेरे मायके वाले आप लोगों की उक्त दहेज की मांग को पूरा कर सकने में असमर्थ है। प्रार्थिनी की उक्त बात सुनकर विपक्षीगण प्रार्थिनी से काफी नाराज रहने लगे तथा प्रार्थिनी को तरह तरह से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

विपक्षीगण प्रार्थिनी को कम दहेज के बाबत ताना देते, भददी-भददी गालियां देते, बात बेबात मारते पीटते व सामर्थ्य से अधिक काम लेते थे। प्रार्थिनी के गर्भावस्था के दौरान भी विपक्षीगण प्रार्थिनी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे तथा प्रार्थिनी के साथ अमानवीय व्यवहार करते थे। प्रार्थिनी विपक्षीगण द्वारा दी जाने वाली मानसिक व शारीरिक प्रताड़नाआें को बर्दाश्त करती रही कि समय के साथ धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा परन्तु विपक्षीगण का व्यवहार प्रार्थिनी के दिन-प्रतिदिन और कठोर होता गया।

विपक्षीगण प्रार्थिनी के साथ हमेशा नौकरानी की तरह व्यवहार करते थे। 2 जून को विपक्षीगण ने उक्त दहेज की मांग को लेकर प्रार्थिनी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए काफी मारा पीटा और कहा कि इसी समय अपने पिता बुलाकर उनके साथ अपने मायके जाओ। प्रार्थिनी ने उक्त घटना के बारे में अपने पिता को मोबाइल से बताया तब प्रार्थिनी के पिता उसी दिन विपक्षीगण के घर गए और उन्हें काफी समझाया बुझाया तथा काफी अनुनय विनय किया परन्तु विपक्षीगण बिना उक्त दहेज लिए बगैर प्रार्थी को अपने घर में रखने के लिए तैयार नहीं हुए उल्टे विपक्षीगण ने प्रार्थिनी के पिता को काफी अपमानित किया और प्रार्थिनी को बेसरोसामानी की हालत में उसके पिता के साथ घर से धक्के मारकर निकाल दिया। वैवाहिक जीवन के दौरान प्रार्थिनी के वतन व विपक्षी मुजीबुर्रहमान के जुल्फे से पुत्री उमामा जैनब का जन्म 23 अगस्त को बड़े आपरेशन

से वन्दना हेल्थ सेण्टर टाण्डा में हुआ। प्रार्थिनी के गर्भ धारण करने के सात महीने में ही पुत्री उमामा जैनब का जन्म हुआ था इसलिए पुत्री उमामा जैनब का काफी दिनो तक कराना पड़ा। प्रार्थिनी के मायके वालो ने पुत्री उमामा जैनब की पैदाइश की खबर विपक्षीगण को दिया परन्तु वे लोग प्रार्थिनी व पुत्री उमामा जैनब को देखने नहीं आए और न ही आपरेशन में होने वाला खर्च न ही दवा इलाज व भरण पोषण का एक भी रुपया दिया। विपक्षीगण दहेज लोलुप व्यक्ति है विपक्षी मुजीबुर्रहमान ने 25 जून को अटाला मस्जिद के पास जिला जौनपुर में अधिक दहेज की लालच में अपना दूसरा निकाह कर लिया है। प्रार्थिनी व उसके परिवार वाले विपक्षीगण से कई बार सुलह समझौते का प्रयास किया परन्तु हर बार विफल रहे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker