विवाहिता की तहरीर पर सास ससुर, पति व देवर समेत 9 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

अंबेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने सास ससुर पति देवर समेत अन्य 9 के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटका थाना की विजय लक्ष्मी पत्नी विनय मिश्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसका मायका कटका थाना के चितईपट्टी गांव में है। मेरे पिता आदित्य नारायण शुक्ल ने मेरा विवाह अयोध्या जनपद के थाना इनायतनगर के गांव पूरेदुधा धारी मिश्र निवासी विनय मिश्र पुत्र यमुना प्रसाद के साथ हिंदू रीति रिवाज से 6/12/2020 को हुआ था। शादी में मायकेवालों ने लगभग 25 लाख रुपए का सामान एक लाख 25 हजार रुपए खाता में दिया था। किंतु विपक्षी विनय कुमार पुत्र यमुना प्रसाद, ससुर यमुना प्रसाद पुत्र शीतला प्रसाद,बड़े ससुर राम प्रसाद पुत्र शीतला प्रसाद,सास मालती पत्नी यमुना प्रसाद,देवर गौरव ननद गरिमा, विकास पुत्र राम प्रवेश और रमा शंकर पुत्र राम प्रवेश दिए गए उपहार से खुश नहीं थे।विवाह के दौरान ही अपनी नाराजगी जताने लगे।सुबह खिचड़ी पर दहेज में चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। समझाने बुझाने के बाद किसी तरह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और विदा होकर ससुराल पहुंची। ससुराल पहुंचने पर पति ससुर सास समेत अन्य लोग दहेज की मांग कर अपमानित करते रहे।एक सप्ताह बाद मायके बिदा होकर आई किंतु उक्त ने दहेज की मांग नहीं छोड़ी।कुछ दिन बाद दोगा दिया गया।प्रार्थीनी का सभी स्त्रीधन आदि रख लिया गया और कहा गया कि जाकर अपना बीएड पूरा करो। बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब मायके आई तो उक्त ससुरालीजन दहेज की मांग पर अंडे रहे।भाई की तबीयत का बहाना कर मुझे मायके के नजदीक छोड़ कर उक्त लोग चले गए। कहा कि बगैर दहेज के आना मत। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कुल 9 ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।