Ayodhya

विद्युत चोरी रोकने के नाम पर जांच में विभाग व एंटी करप्शन टीम का ताण्डव

  • अवैध वसूली से त्रस्त हो चुके है इल्तिफातगंज क्षेत्र के उपभोक्ता

अम्बेडकरनगर। विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है जब सैया कोतवाल तो डर काहें का वसूली होनी चाहिए फिर लीगल हो या अनलीगल बिजली का बकाया जमा हो या नहीं लेकिन साहब का कमीशन मिलना चाहिए नहीं तो फिर समस्याओं का अंबार लगना तय, मजे की बात तो यह है कि बिजली विभाग द्वारा कुशल व अकुशल लाइनमैन से वसूली कराई जा रही हैं, कहां कितना कमीशन का इंतजाम हैं यह भी लाइनमैन निर्धारित करते है, बिजली विभाग के द्वारा एक ही मामले में कई बार संयोजन विच्छेदन का रसीद काटा जा रहा है।

यह है मामला

नगर पंचायत इल्तिफातगंज इन दिनों बिजली विभाग के आतंक से त्राहि त्राहि कर रहा है, बुधवार दोपहर में नगर के आजाद नगर मोहल्ले में पहुंचे अवर अभियंता भवन पाल द्वारा इंद्रावती देवी का कनेक्शन चेक किया इस दौरान 24 हजार रुपए का बकाया बिल पर कनेक्शन काट दिया गया जबकि एक माह पहले भी कनेक्शन काटा किया गया था। पीड़िता ने बताया कि जुलाई में बिजली विभाग के पवन मौर्य व सलमान द्वारा छापा मारकर 24 हजार रुपए के बकाये पर कनेक्शन काट दिए थे।

फिर 600 सौ रुपये का रसीद काटा गया कि कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा वहीं 6 हजार रुपए कमीशन लिया गया जिसकी कोई रसीद नहीं मिली बिजली विभाग द्वारा फिर कनेक्शन जोड़ दिया गया। लेकिन यह क्या एक माह बाद फिर एक बार अवर अभियंता सहित पहुंचे लाइनमैनों द्वारा फिर कनेक्शन काट कर रसीद थमा दिया गया कि 24780 रुपये बकाया भुगतान के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा वह भी 600 की अलग से रसीद देकर पीड़िता ने बताया कि एक माह में कनेक्शन विच्छेदन के नाम पर ही 12 सौ रुपये की रसीद जमा करवा दिया गया जबकि कुछ माह पहले भी एक रसीद काटी गई थी।

बिना जानकारी के कर रहे मीटर रीड

बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन पवन मौर्य व लाइनमैन सलमान के द्वारा अपने कार्य को छोड़ वसूली में लगे हुए हैं, इन कर्मचारियों के द्वारा कहां किससे कमीशन लेना है निर्धारित किया जाता हैं। सूत्रों के अनुसार अवर अभियंता के बेहद करीबी यह दोनों कर्मचारियों के आतंक से पूरा नगर पंचायत पेरशान है।

यह बोले अवर अभियंता

24 हजार रुपए बकाया जैसे का तैसे बना रहा लेकिन एक माह में 12 सौ रुपये का राजस्व वसूली कर लिया गया आखिर जब बकाया राशि पर कनेक्शन कट गया था तो फिर बगैर भुगतान के कैसे दोबारा कनेक्शन हो गया। अवर अभियंता भवन पाल द्वारा बताया गया कि हम रसीद काट कर वसूली करेंगे कोई क्या करें मेरी मर्जी।

फर्जी कनेक्शनों की चल रही है जांच-जेई

नगर पंचायत के सहजौरा में अवैध रूप से 7 किलोवाट से ज्यादा लोड पर चल रहे कनेक्शन के बारे में बात करने पर अवर अभियंता के द्वारा बताया गया कि कभी वहां जाएंगे तो जांच करेंगे पहले कहां फर्जी कनेक्शन चल रहा है आखिर जब साहब को कमीशन मिल रहा है तो फिर कैसे जाए जांच करने जबकि शिकायत भी दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग के नए अवर अभियंता के दहकते तेवर से नगरवासी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

नगर में चल रहे हैं सैकड़ों कटिया कनेक्शन

शाम होते ही नगर पंचायत के व अन्य जगहों पर कटिया कनेक्शन सज जाते हैं लेकिन इन पर साहब की मेहरबानी की कृपा बरस रही है। फिर क्यों किसी को डर जब सैया भये कोतवाल कमीशन टाइम पर पहुंचे तो साहब को मोतियाबिंद की समस्या हो जाती हैं।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker