Ayodhya

विद्युत उपकेन्द्र न्योरी की बाधित आपूर्ति पर उपभोक्ता परेशान

गोविंदसाहब,अम्बेडकरनगर। जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र न्योरी में बीते शनिवार की रात 10 बजे से लेकर रविवार शाम 6 बजे तक लगभग 16 घंटे तक न्यौरी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। लगातार 16 घंटे तक बिजली न रहने के कारण उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष न्योरी सुरेश अग्रहरि एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल नगर उपाध्यक्ष न्योरी डॉक्टर आसिम अबूजर फारूकी ने विद्युत न रहने की शिकायत एक्स सी यन एवं एसडीओ को दूरभाष के माध्यम से की गई। एक्सीयन ने तत्काल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलाने का सख्त आदेश दिया।

शिकायत से खार खाए संविदा कर्मी लाइन मैन गंगाराम द्वारा विद्युत सप्लाई को ब्रेकडाउन के नाम पर लगातार 16 घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। अपनी शिकायत से खार खाए लाइनमैन गंगाराम द्वारा बिना सुविधा शुल्क लिए विद्युत उपभोक्ताओं का कार्य नहीं किया जा रहा है इनके द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है। लाइनमैन द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को लगातार लाइट न रहने की गलत सूचना भी दी जा रही थी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष न्यौरी सुरेश अग्रहरि एवं युवा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष न्योरी डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से यहां के लाइनमैन गंगाराम सहित सभी कर्मचारियों की स्थानांतरण की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!