Ayodhya

विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक से मारपीट, दो के विरुद्ध मुकदमा

  • विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक से मारपीट, दो के विरुद्ध मुकदमा

अंबेडकरनगर। विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर द्वितीय का है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार दुबे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 9 मार्च को गौतम मिश्रा व उनके पुत्र अमन मिश्रा विद्यालय में घुसकर मारपीट और गाली गलौज किया मैं विद्यालय के बच्चों को पढ़ रहा था तथा उसी समय विद्यालय में सहायक अध्यापक सुरेंद्र व रसोईया भी मौजूद रही तथा इस प्रकार की घटना इन लोगों द्वारा दोबारा की गई है विद्यालय में शासन के मंशानुरूप कायाकल्प के तहत बाउंड्री वाल आदि का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया जाना है जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है यह दोनों लोग गांव के सरकस और दबंग किस्म के हैं इनके द्वारा आए दिन विद्यालय में अराजकता का माहौल पैदा किया जाता रहा है जिससे विद्यालय के कर्मचारी व बच्चों में अराजकता का माहौल होने के कारण सरकारी कार्य नहीं हो पा रहा है । पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!