Ayodhya

विद्यालय के जंगले से घुसे चोर सामान लेकर फरार

  • विद्यालय के जंगले से घुसे चोर सामान लेकर फरार

टांडा,अम्बेडकरनगर। स्कूल में लगे जंगले की सरिया काटकर घुसे चोर ने स्कूल में रखे सामान पार कर दिया। सहायक अध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने नामजद चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी नाजिया रहमान प्राथमिक विद्यालय छज्जापुर कन्या, छज्जापुर, टाण्डा में सहायक अध्यापिका कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है। बीते दिनों प्रातः विद्यालय के जंगले के सारे सरिये को काटकर तथा विद्यालय के अन्दर घुसकर एल्यूमिनियम का ढब्बा, प्लेट, स्टील तसला गल्ले का इम व लोहे की पाइप तथा खिड़की का सारा सरिया अबरार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी मोहल्ला छज्जापुर टाण्डा द्वारा चोरी करके ले जाते हुए नगर पालिका सफाई कर्मी मोहम्मद शौकत पुत्र अजीज निवासी मोहल्ला सिकन्दराबाद द्वारा देखा गया और जब शौकत द्वारा चोर को रोकने की कोशिश की गयी तो वह भाग गया। मोहल्ले का होने का कारण उसकी पहचान हो गयी। सहायक अध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!