विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी प्रकरण में अभियोग दर्ज
अम्बेडकरनगर। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखा धडी मामले में पीड़ित की तहरीर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी मोतीलाल पुत्र मलगी उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम बेला परसा, थाना बसखारी निवासी है। प्रार्थी के साढू विमल कुमार ने बताया कि मोहम्मद अशरफ खान पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी मोहल्ला काजीपुरा, टाण्डा, लोगो को कुवैत में नौकरी दिलाने के लिए भेजता है। प्रार्थी उसे मिलने उसके घर गया और अपने बेटे अंशुमान के नौकरी लगाने की बात की। उसने बताया कि पासपोर्ट, वीजा, डॉक्टरी और किराया आदि मे 150000 रुपये लगेंगे। उसे कुवैत के होटल में नौकरी दिलवा दूंगा। उसकी बात पर विश्वास कर प्रार्थी ने उसे नकद और आनलाइन मिलाकर कुल 143600 रुपये दे दिया है। विपक्षी ने 18 नवम्बर 2023 को मेडिकल कराया। मुझे पासपोर्ट,वीजा तथा इण्डिगो फ्लाइट का टिकट भी दे दिया। फिर उसने फ्लाइट को कैंसिल करा दे दुबारा भेजने की बात की। ज्यादा दिन होने पर मुझे उस पर अविश्वास होने लगा तब मैने उससे पैसा वापस करने की बात की। पैसा वापस देने के लिए 15-20 बार तारीख दिया। अन्त में पैसा वापस देने से इन्कार कर दिया। पैसा देने की बातचीत प्रार्थी के मोबाइल में रिकोर्ड है। विपक्षी द्वारा प्रार्थी को छल-कपट, जाल-साजी करके ठगा गया है। प्रार्थी दैनिक मजदूरी करता है और कर्ज लेकर पैसा दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत।