Ayodhya

विकास खण्डों से एकत्रित अमृत कलश राजधानी भेजने को लेकर डीएम ने की बैठक

  • विकास खण्डों से एकत्रित अमृत कलश राजधानी भेजने को लेकर डीएम ने की बैठक

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। जनपद में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

शासन के निर्देश के क्रम में मेरी माटी मेरा देश के वंदनोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्डों एवं नगर निकायों पर संग्रहीत अमृत कलशों को निर्धारित 25 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय लाकर जनपद स्तरीय कलश तैयार किया जाएगा तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजा जाना प्रस्तावित है। अमृत कलशों के आगमन के अवसर पर भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत वे दिल्ली को प्रस्तान करेंगे।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस हेतु लगाए गए अधिकारियों को ड्यूटी लगन से करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। बैठक के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker