Ayodhya

विकास कार्यक्रमों में शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही-अविनाश सिंह

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा ‘‘सीएम डैशबोर्ड‘‘ के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर एक एकीकृत पोर्टल ‘‘सीएम डैशबोर्ड‘‘ बनाया गया है, जिसका नियमित मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जाती है, जिसके आधार पर जनपद तथा अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विकास कार्यक्रमों से संबंधित विभागों समाज कल्याण विभाग, लघु सिंचाई, पशुपालन ,महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक कार्यक्रम की बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विकास कार्यक्रमों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने अपने विभाग से संबंधित समस्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के उपरांत समय अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक विकास कार्यक्रम के लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। किसी भी विकास कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!