विकसित भारत संकल्प यात्रा को एमएलसी ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

-
विकसित भारत संकल्प यात्रा को एमएलसी ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
अम्बेडकरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का जनपद में शुभारंभ कार्यक्रम लोहिया भवन सभागार में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,जिलाधिकारी अविनाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एमएलसी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थियों को चाबी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 5 लाभार्थियों को चाबी वितरण, पीएम स्वा निधि के तहत 5 लाभार्थियों को डेमो चेक, सामुदायिक शौचालय के 5 केयरटेकर को प्रशस्ति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 4 समूह दीदियों को प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड के 7 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, घरौनी के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैस हेतु 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष ,जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा लोहिया भवन परिसर से विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर विकास खण्डों में भेजी गई। यह मोबाइल वैन ग्राम पंचायत में चलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी, अपर संख्याकीय अधिकारी, मीडिया प्रभारी भाजपा बाल्मिक उपाध्याय, विद्यालयों के अध्यापक, छात्राएं तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।