वरिष्ठ अधिवक्ता को अपमानित प्रकरण में अरविन्द की सदस्यता निलम्बित

-
वरिष्ठ अधिवक्ता को अपमानित प्रकरण में अरविन्द की सदस्यता निलम्बित
जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के अधिवक्ता परिषद की बैठक 9 नवंबर को जलालपुर तहसील में स्थित अधिवक्ता कक्ष के सभागार में की गई। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गयी इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता व परिषद के मंत्री श्याम सुंदर यादव और अरविंद यादव के मध्य हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास कर किया गया तथा वरिष्ठ सदस्यों की सम्मति से अधिवक्ता अरविंद यादव द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर यादव को अपमानित व आहत करने पर तीन महीने के लिए अधिवक्ता परिषद से निलंबित कर दिया गया और अपने कार्यशैली, आचरण व व्यवहार को सुधारने की हिदायत दी गयी। बैठक में मौजूद वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अधिवक्ता परिषद से जुड़े अधिवक्ताओं को अपने गरिमा के अनुरूप आचरण करने की नसीहत दी गयी तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित व मर्यादित उदाहरण प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गई।