Ayodhya
लौह पुरूष बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर दिलायी शपथ

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरुष पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। देश की अखंडता अक्षुण रखने के लिए शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में कोतवाली जलालपुर में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। शपथ में सभी ने देश की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ खाई। इस शपथ को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में हमेशा सत्य निष्ठा के साथ तैयार रहूंगा। इस अवसर निरीक्षक हीरालाल यादव,उपनिरीक्षक योगेन्द्र विक्रम सिंह, राजीव सागर समेत अन्य सभी मौजूद रहे।