Ayodhya

लोकसभा चुनाव और त्योहारों को जातिवादी मानसिकता से रहकर सकुशल निपटाएं-सीओ

  • लोकसभा चुनाव और त्योहारों को जातिवादी मानसिकता से रहकर सकुशल निपटाएं-सीओ

जलालपुर।अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव तथा त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में क्षेत्र संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ ने कहा कि आपसी भाईचारा और पुरानी रीति रिवाज के साथ अपना अपना त्यौहार मनाए।आगामी 12 मार्च से जहां मुस्लिम धर्म की पवित्र रमजान वही हिंदुओ का महाशिव रात्रि, होली आदि का पर्व है।इसी दौरान कभी भी लोक सभा के चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में जातिवाद संकृण मानसिकता से ऊपर उठकर गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देना है। त्यौहार और चुनाव आते ही विभिन्न प्रकार के धर्म और चुनाव से संबंधित फेक वीडियो वायरल शोशल मीडिया पर हो जाते है।इस भ्रामक पोस्ट पर बगैर कुछ सोचे समझे इसे फारवर्ड और टिप्पणी लिख दी जाती है।ऐसे भ्रामक पोस्ट से बचना होगा।कोतवाल दर्शन ने कहा कि सभी बीट में शोशल मीडिया ग्रुप बनाया गया है जिसमे गांव के जिम्मेदार को जोड़ा गया है। शांति सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सूचनाएं पोस्ट की जा सकती है।सूचना साझा होते ही पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।होली त्यौहार परंपरागत रूप से ही मनाने की अपील की गई। हिंदू मुस्लिम के पक्षकारों ने अपने अपने मोहल्ला गांव की समस्या बताई।बैठक में इब्ने अली जाफरी, मानिक चंद सोनी, मुजफर हुसैन, शत्रुघ्न सोनी, वकील अब्बास, रामजीत केशरी, मीसम राजा,शैलेंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, सुरेश गुप्ता, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, चलाकू पाल समेत अन्य मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!