लालापुर में जबरिया नाली निर्माण प्रकरण को एसडीएम ने लिया संज्ञान, बीडियो को दिए जांच का आदेश

-
मामला न्यायालय में विचाराधीन बावजूद नाली निर्माण को अमादा है गांव के दबंग
अंबेडकरनगर | विकास खंड अकबरपुर क्षेत्र के लालापुर ग्राम पंचायत में स्थित अरजानीपुर में प्रधान व सचिव की मिलीभगत से दबंगों द्वारा जबरिया नाली निर्माण कराए जाने के प्रकरण को ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने संज्ञान लेकर बीडियो को जांच का आदेश निर्गत किया है |
ज्ञात हो कि उक्त ग्राम पंचायत के रहने वाले राम आसरे समेत अन्य लोगों ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि दरवाजे के सामने से संतराम, विजय बहादुर, विवेक उर्फ ऋषभ, विशाल, बबलू उर्फ प्रवीण आदि प्रधान व सचिव की शह पर जबरिया सरकारी बजट से नाली का निर्माण कराने को अमादा है जबकि जिस रास्ते से नाली का निर्माण कराना चाह रहे हैं वहां कभी जल निकासी नहीं थी |
बताया है कि इसे लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है और इसकी जांच भी न्यायालय के अमीन द्वारा की गई जिसका नजरी नक्शा भी वह ले जाकर मुकदमे की फाइल में सबमिट किया है , सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित है |इसके बावजूद भी हर हथकंडा अपना रहे हैं और नाली निर्माण के लिए प्रयासरत हैं |ग्रामीणों की इस शिकायत को सदर एसडीएम पंकज जायसवाल ने गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी को जांच के लिए आदेश निर्गत किया है |
उल्लेखनीय है कि किसी विवादित स्थल पर बगैर उसका निस्तारण हुए सरकारी बजट से निर्माण न कराए जाने का आदेश है फिर भी प्रधान, सचिव की मिलीभगत से गांव के उक्त लोग दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं अब देखना यह है कि एसडीएम के आदेश का पालन हो पाता है या नियम कानून का माखौल उड़ाया जाएगा |