लालापुर कोटेदार की घटतौली के विरूद्ध शिकायतों को संज्ञान नहीं ले रहे अधिकारी

-
लालापुर कोटेदार की घटतौली के विरूद्ध शिकायतों को संज्ञान नहीं ले रहे अधिकारी
-
दर्जनों राशन कार्ड धारकों ने लगाये उचितदर विक्रेता की विभाग में गहरी पैठ होने का आरोप
अम्बेडकरनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालापुर के कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह दिये जाने वाले सामाग्री में घटतौली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर राशन कार्ड धारक आवाज उठाते आ रहे है किन्तु विभाग के जिम्मेंदार अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे है जिसका मुख्य कारण माहवारी तय होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत का कोटेदार इसके साथ लगभग 12 गांवों के राशन का उठान और वितरण करता है। इसके द्वारा सालों से माह में वितरण किये जाने वाले गेहूं, चावल व अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण में घटतौली की जा रही है। बताया जाता है कि प्रति राशन कार्ड धारक को निर्धारित मात्रा के सापेक्ष 1 से 3 किलो घटतौली कोटेदार निरन्तर करता आ रहा है।
दर्जन भर राशन कार्ड धारकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोटेदार नरसिंह नारायण की विभाग में गहरी पैठ है। हम सभी उसके घटतौली का विरोध करते आ रहे है किन्तु अभी तक किसी अधिकारी ने निष्पक्ष जांच नहीं किया। बताया कि कुछ साल पहले उसके इस घटतौली का खुलासा जांच में हुआ भी था और लाइसेंस निलम्बित भी किया गया किन्तु कोटेदार अपनी गहरी पकड़ के बलबूते दोबारा बहाल कराने में कामयाब हो गया।
लोगों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते आरोपी कोटेदार का मनोबल काफी बढ़ गया है यदि कोई आवाज भी उठाता है तो वह यह धमकी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता कि जाओ जहां शिकायत करना हो करो,हम इसका निपटारा अधिकारियों से मिलकर कर लेगें। अब इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि यदि मुंह मांगी रिश्वत अधिकारियों को मिलता रहे तो उनके द्वारा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलता रहेगा।