Ayodhya

लाइसेंसी रिवाल्वर गायब होने के मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा किया पंजीकृत

टांडा(अम्बेडकरनगर) लाइसेंसी रिवाल्वर गायब होने के मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है । मुगीश आलम पुत्र स्व0 अब्दुल हई निवासी ग्राम दौलतपुर काजी ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो मेरे भाई बक्शीस अहमद पुत्र अब्दुल हई के ईट भट्ठा ग्राम चकुवापुर थाना इब्राहिमपुर में फुंकाई का कार्यक्रम था।

जिसमें मैं अपनी स्वीफ्ट गाड़ी टू यूपी42 वी6456 से गया था। वही मैं अपनी गाड़ी में शीट के नीचे करीब 2 लाख रू गमछे में लपेटकर रखा था। तथा शीट के ऊपर मैं अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर रख दिया था। मेरी गाड़ी के इर्द-गिर्द सन्तोष वर्मा पुत्र राम आसरे निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर (ऐनवा) थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर घूम रहा था। मुझे शक है कि दिनांक 22/02/2023 को रात में करीब 10 बजे मेरी उपरोक्त रिवाल्वर चुराकर लेकर चला गया तथा मेरा पैसा उपरोक्त सुरक्षित मिला । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!