रिक्शा चोरी के मामले में नाबालिक समेत 4 को पुलिस ने भेजा जेल

-
रिक्शा चोरी के मामले में नाबालिक समेत 4 को पुलिस ने भेजा जेल
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने ई-रिक्सा पर चोरी की एक दर्जन बैटरियाँ रखकर बेचने जा रहे एक नाबालिग समेत चार अन्य अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया है। इब्राहिमपुर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह के पहर करीब साढ़े तीन बजे एसआई शशांक शुक्ल अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग ई-रिक्सा में रखकर चोरी की बैटरी बेंचने के फिराक में है। तभी पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी कर इल्तिफातगंज चौराहे के पूरब मीरानपुर बभनपुरा के पास होंडा एजेंसी के सामने ई रिक्शा समेत पांच अभियुक्तों को पकड़ लिया। पकड़े गए पांचो अभियुक्तों में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊँचेगाव निवासी अनुज शर्मा, बाल अपचारी दुर्गेश,अभिषेक, व सूरज तथा इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बेलासपुर गाँव निवासी मनीराम है। थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि पकड़े गए पांचो अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।