Ayodhya

राहुल गांधी के बयान की पिछड़ा वर्ग क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक ने किया निंदा

  • राहुल गांधी के बयान की पिछड़ा वर्ग क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक ने किया निंदा

लखनऊ। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामान्य जाति का बताकर उनका और पिछड़ी जाति का घोर अपमान किया गया है उक्त प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने की भाजपा नेता ने आगे कहा कि मोदी गरीब और पिछड़ा वर्ग समाज से आते हैं यही कारण है कि सामंतवादी सोच के राहुल गांधी उनका बार-बार अपमान किया करते हैं। उनकी माता ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में उन्हें नीच कहकर अपमानित किया था अब उनके बेटे राहुल गांधी अपनी हताशा और निराशा को छिपाने के लिए उनका और पिछड़े समाज का अपमान कर रहे हैं जो संसदीय और लोकतंत्र पद्धति का अपमान है भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने यह भी कहा कि जब से मोदी भारतीय राजनीति में आए हैं उन्होंने भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद को मजबूत करते हुए पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान से जीने का हक दिया है। यही कारण है कि मोदी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास में भरोसा रखते हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि मोदी भारतीय राजनीति के ऐसे सितारे हैं जो देश में रहने वाले सभी नागरिकों के दुलारे हैं क्योंकि मोदी कभी भी जाति-पात की राजनीति नहीं करते हैं लेकिन जिस राजनीतिक पार्टी को देश की महान जनता ने नकार दिया है वे लोग अब बार-बार अगड़ा-पिछड़ा की बात करके मोदी को अपमानित करने के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी अपमानित करने का सिरसिला जारी रख रहे हैं यही मोदी हैं जिन्होंने सरदार पटेल और करपुरी ठाकुर जैसे समाज के पुरोधाओं को भारत रत्न देकर यह सिद्ध कर दिए हैं कि मोदी जाति विशेष की राजनीत नहीं करते पिछड़ा वर्ग राहुल गांधी के बयान की घोर निंदा करता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!